

एसओ मड़ियांव अजय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि मॉडर्न पुलिस कंट्रोल रूम की पावर-9 पर तैनात एचसीपी सुरेश कुमार द्विवेदी, कांस्टेबल अरुण कुमार शर्मा, आसिफ अली व सुनील चंद्र की टीम ने रामराम बैंक चौकी इंचार्ज जगदीश प्रसाद पांडेय की मदद से शनिवार रात सचिवालय कॉलोनी रोड स्थित बीयर शॉप के पीछे घेराबंदी करके कार सवार अंकित सोनी व सत्यम सोनी को पकड़ा।
तलाशी में अवैध पिस्टल, मैगजीन व तीन कारतूस बरामद हुए। कार के दस्तावेज न दिखा सके। गोंडा के विंध्यवासिनी नगर निवासी अंकित व न्यू इंदिरा आवास कॉलोनी गरीबी पुरवा निवासी सत्यम सोनी को गिरफ्तार करके कार सीज कर दी गई।