फीचर्डलखनऊ

सपा नेता की कार में मिला अवैध पिस्टल और कारतूस, ‌गिरफ्तार

crime_1473668825मड़ियांव थाना क्षेत्र में शनिवार रात बीयर की दुकान के पास सड़क पर कार खड़ी करके जाम लड़ा रहे दो युवकों को मॉडर्न पुलिस कंट्रोल रूम की टीम ने टोका तो वे भिड़ गए। 
खुद को समाजवादी यूथ ब्रिगेड का गोंडा का जिलाध्यक्ष बताने वाले अंकित सोनी ने पुलिस को अर्दब में लेने की कोशिश की। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें अवैध पिस्टल और कारतूस बरामद हुई। अवैध हथियार रखने के जुर्म में गिरफ्तार दोनों युवकों की कार सीज करने के साथ आपराधिक इतिहास तलाशा जा रहा है। 
एसओ मड़ियांव अजय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि मॉडर्न पुलिस कंट्रोल रूम की पावर-9 पर तैनात एचसीपी सुरेश कुमार द्विवेदी, कांस्टेबल अरुण कुमार शर्मा, आसिफ अली व सुनील चंद्र की टीम ने रामराम बैंक चौकी इंचार्ज जगदीश प्रसाद पांडेय की मदद से शनिवार रात सचिवालय कॉलोनी रोड स्थित बीयर शॉप के पीछे घेराबंदी करके कार सवार अंकित सोनी व सत्यम सोनी को पकड़ा। 

तलाशी में अवैध पिस्टल, मैगजीन व तीन कारतूस बरामद हुए। कार के दस्तावेज न दिखा सके। गोंडा के विंध्यवासिनी नगर निवासी अंकित व न्यू इंदिरा आवास कॉलोनी गरीबी पुरवा निवासी सत्यम सोनी को गिरफ्तार करके कार सीज कर दी गई।

 

Related Articles

Back to top button