![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/12/2015_12image_18_16_44482577013-ll.jpg)
उत्तर प्रदेशफीचर्डलखनऊ
सपा ने घोषित किए यहां से जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रत्याशी
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने बाराबंकी,गाजीपुर तथा बलिया में जिला पंचायत अघ्यक्ष के लिए आज प्रतयाशी घोषित कर दिए । सपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौघरी ने यहां कहा कि बाराबंकी से अशोक कुमार सिंह ,बलिया से सुधीर पासवान तथा गाजीपुर से वीरेन्द्र यादव प्रत्याशी होंगे । उन्होंनें कहा कि पार्टी के प्रदेश अघ्यक्ष अखिलेश यादव ने यह नाम तय किए हैं ।