सपा ने बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- भाजपा सरकार में यूपी में क्राइम की सुनामी…
यूपी विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने योगी सरकार को अपराधों पर घेरा। कहा, प्रदेश में क्राइम की सुनामी आ गई है। संगठित अपराध शुरू हो गए हैं। भाजपा राज में अपराधों का ग्राफ 33 प्रतिशत तक बढ़ गया है।
महिलाएं गहने पहनकर नहीं निकल रही हैं। घरों में गहने रखने पर डकैती हो रही है। किसान, महिला और साधु ही नहीं लुट रहे, पशुओं, पेड़ पौधों और मुर्गियों तक की डकैती होने लगी है।
चौधरी ने बिना पानी पीए एक घंटा 55 मिनट तक प्रदेश के बजट की खामियां गिनाईं। बजट को दिशाहीन और किसान, रोजगार, छात्र, महिला व मजदूर विरोधी बताया। कहा, भाजपा अपने संकल्प पत्र के वादों को पूरा करने में बेनकाब हो गई है।
अंत्योष्टि स्थल तक के लिए बजट का प्रावधान नहीं किया गया है। 100 दिन में खाली पद भरने की प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन दिया था, लेकिन रिक्त पदों के लिए एक विज्ञापन नहीं निकला। भाजपा बड़े पूंजीपतियों की पक्षधर है। उनके दिमाग में गरीब और किसान नहीं हैं।
भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार के रेट पहले से बढ़ गए
सिद्ध पीठ से आकर कहां जंजाल में फंस गए
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि विधायक और मंत्री एक-दूसरे दल वालों को गुंडा, चोर बताते हैं। जनता ने भी मान लिया है कि नेता चोर और गुंडे हैं। उन्होंने सीएम से कहा कि आप सिद्ध पीठ के पीठाधीश्वर हैं, कहां इस जंजाल में फंस गए।
संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने नेता प्रतिपक्ष पर असंसदीय शब्दों के इस्तेमाल का आरोप लगाया। कहा, नेता प्रतिपक्ष जितनी बढ़िया एक्टिंग करते हैं, वैसी तो प्रेम चोपड़ा, अमिताभ बच्चन और दिलीप कुमार भी नहीं कर पाते। वे एक्टर भी हैं और डायरेक्टर भी।
उन्होंने हल्के -फुल्के अंदाज में कहा कि यदि दर्शक दीर्घा में कोई निर्माता-निर्देशक आ गया तो हमसे एक नेता छिन जाएगा, इसलिए किसी निर्माता-निर्देशक को दर्शक दीर्घा का पास न जारी करें।
सीएम साहब… आप सिद्ध पीठ से आकर कहां जंजाल में फंस गए
रामगोविंद चौधरी ने कहा कि विधायक और मंत्री एक-दूसरे दल वालों को गुंडा, चोर बताते है। जनता ने भी मान लिया है कि नेता चोर और गुंडे हैं। उन्होंने सीएम से कहा कि आप सिद्ध पीठ के पीठाधीश्वर हैं, कहां इस जंजाल में फंस गए।