सपा ने शामली से शेर सिंह राणा का टिकट काटा, किरनपाल कश्यप होंगे प्रत्याशी
लखनऊ। एक तरफ समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव लगातार पार्टी के प्रत्याशियों में फेरबदल कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ सीएम अखिलेश इन बदलावों को किसी अंतर्विरोध की उपज होने की बजाए, पार्टी की स्वाभाविक प्रक्रिया करार दे रहे हैं. आज नोएडा की 27 परियोजनाओं का राजधानी से लोकार्पण और शिलान्यास करते हुए सीएम ने कहा कि जब तक चुनाव नहीं हो जाते, तब तक हर पार्टी टिकटों में बदलाव करती रहती है. समाजवादी पार्टी कुछ नया नहीं कर रही है. उन्होने जोर देते हुए कहा कि जो भी उम्मीदवार बनाए जा रहे हैं, वो सब उनके अपने ही हैं. सुबह आए बयान के कुछ घंटे बाद ही समाजवादी पार्टी की तरफ से एक और प्रत्याशी का टिकट काटे जाने की सूचना आ गई. ताजा फैसले के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने बताया कि शामली जनपद से से शेर सिंह राणा का टिकट काट दिया गया है. अब यहां से किरनपाल कश्यप को पार्टी का नया प्रत्याशी बनाया गया है. इससे पहले शनिवार को 23 प्रत्याशियों और सोमवार को सात प्रत्याशियों की सूची जारी कर शिवपाल सिंह यादव ने कुल 14 पूर्व प्रत्याशियों के टिकट काटकर नए नामों का ऐलान किया था.