उत्तर प्रदेशराजनीति

‘सपा-बसपा ने यूपी को सुशासन से दूर किया, हम उसकी घर वापसी करेंगे’

1_1482213264हरदोई.गृहमंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को हरदोई के आईटीआई ग्राउंड में बीजेपी की परिवर्तन रैली को एड्रेस करने पहुंचे। यहां उन्‍होंने सपा-बसपा पर हमला करते हुए कहा कि सपा-बसपा ने यूपी को सुशासन से दूर किया है। बीजेपी यूपी में सुशासन की घर वापसी करेगी। जानें और क्‍या बोले राजनाथ…
– राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि हम सरकार के लिए राजनीति नहीं करते, हम देश के लिए राजनीति करते हैं।
– उत्तर प्रदेश सरकार ने किसान बीमा योजना को ठीक तरह से लागू नहीं किया, नहीं तो किसान के नुकसान की भरपाई भी केंद्र सरकार करती।
विपक्षी ज़िद न करें बहस करें, हम तयार हैं
– राजनाथ सिंह ने नोटबंदी पर कहा कि कुछ काम चंद महीनों में नहीं हो सकते।
– नोटबंदी का फैसला हमने अपने लिए नहीं किया, कुछ लोगों के लिए नहीं किया, बल्कि यह फैसला देश के लिए किया है। इस फैसले से भ्रष्‍टाचार कम होगा।
– थोड़े समय के लिए तकलीफ उठानी पड़ी। आपने कष्ट उठाया। कुछ ही दिनों में हालात बदलेंगे। नितीश कुमार ने समर्थन किया है।
– विपक्षी कहते हैं मोदी जी ने लाइन में खड़ा कर दिया। विपक्षियों ने राशन, गैस और यहां शौचालय तक के बाहर लाइन लगवाई।
– हम उस लाइन को खत्म करना चाहते हैं। जो व्यवस्था अमीर के लिए हो वही गरीब के लिए हो। विपक्षी ज़िद न करें बहस करें, हम तयार हैं।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
– प्रशासन ने रैली के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रखे हैं।
– रैली स्‍थल पर पुलिस और पीएसी के जवान मौजूद हैं।
– वहीं डॉग स्क्वॉड की टीम भी रैली स्‍थल पर मौजूद है।
कार्यकर्ताओं ने की विशेष तैयारी
– रैली को देखते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विशेष तैयारी कर रखी है।
– कार्यकर्ता रैली से पहले ही गांव-गांव में घूम कर लोगों को रैली में आने के लिए आमंत्रित कर रहे थे।
– वहीं, मंगलवार को रैली स्‍थल पर गाड़ियों में भरकर लोग पहुंच रहे हैं।

Related Articles

Back to top button