गोरखपुर। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सहनवाज हुसैन गोरखपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। यहां उन्होंने सपा अपनी बात कहते हुए सपा पर निशाना साधा। अपनी बात में उन्होंने सपा की घरेलू कलह को पब्लिसिटी स्टंट बताया।
सपा की घरेलू कलह एक दिखावा
कार्यक्रम के दौरान बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि सपा में होने वाले लड़ाई-झगड़े सिर्फ दिखावा मात्र हैं। उन्होंने कहा कि ये झगड़ा एक सोंची समझी चाल है।
उन्होंने कहा, इसकी आंड़ में सपा सिर्फ अपने पापों को छुपाने की कोशिश कर रही है। लेकिन पिछले चार से पांच वर्षों के कार्यकाल का जवाब अखिलेश यादव को देना होगा।
उन्होंने महागठबंधन के मुद्दे पर शिवपाल पर तंज कसते हुए कहा कि पहले वे अपने भतीजे से तो सम्मान पा लें।
इसके बाद सहनवाज हुसैन ने आगे कहा की पूर्वांचल में गोरक्षपीठ का विशेष महत्व है। पूर्वांचल में योगी आदित्यनाथ का अपना प्रभाव है, जिसका लाभ हमेशा ही बीजेपी को मिला है और हमेशा मिलेगा।