उत्तर प्रदेशफीचर्डराजनीति

सपा रजत जयंती समारोह आज, एक मंच पर जुटेंगे पुराने सोशलिस्ट

mulayam-1नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी शनिवार को 25 साल की हो गई। ऐसे में इसे यादगार बनाने के लि‍ए एसपी ने राजधानी के जनेश्‍वर मि‍श्र पार्क में रजत जयंती समारोह रखा है।

– बताया जा रहा है कि‍ इस समारोह में शि‍वपाल सि‍ंह अपनी ताकत दि‍खाएंगे। उधर, महागठबंधन के एलान पर भी नजर रहेगी।

– बता दें कि आरएलडी, आरजेडी, जेडीएस, जेडीयू और इनलो के बड़े नेता इस प्रोग्राम में शामिल हो रहे हैं।

– पार्टी ने रजत जयंती समारोह को सफल बनाने के लि‍ए पूरी ताकत झोंक दी है।

– कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शुरू होगा। शुक्रवार शाम से ही राजधानी में एसपी नेता और वर्कर्स का आना शुरू हो गया था।

– शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव की रथ यात्रा शुरू होने के बाद कहा था कि पार्टी से बर्खास्त नेताओं को इस प्रोग्राम में नहीं आना चाहिए। ऐसा कहा जा रहा है कि उन्हें समारोह से दूर रहने के लिए कह दिया गया है।

– रामगोपाल यादव, सुनील सिंह साजन, आनंद भदौरिया और संजय लाठर भी इस प्रोग्राम से दूर रह सकते हैं। बता दें कि रामगोपाल यादव को पार्टी से निकाल दिया गया है।

– इनके अलावा यूथ विंग के चार चीफ मो. एबाद, बृजेश यादव, गौरव दुबे और दिग्‍विजय सिंंह देव को भी पार्टी से बाहर कर दिया गया था।

– वहीं, बर्खास्‍त मंत्री- ओम प्रकाश, शादाबा फाति‍मा, नारद राय, बलराम यादव भी इस प्रोग्राम में शामिल नहीं हो सकते हैं।

-इस समारोह में एसपी के साथ ही सोशलिस्ट विचारधारा वाले कई दलों के प्रमुख और बड़े नेता भी इसमें हिस्सा लेंगे।

-इसमें पूर्व पीएम और जनता दल सेक्यूलर के नेता एचडी देवगौड़ा, जेडीयू लालू प्रसाद यादव, शरद यादव, इंडियन नेशनल लोकदल के अभय चौटाला के अलावा सुप्रीम कोर्ट के वकील राम जेठमलानी भी शामि‍ल हैं।

-एचडी देवगौड़ा, लालू प्रसाद यादव और राम जेठमलानी शुक्रवार रात ही लखनऊ पहुंच चुके हैं।

 

Related Articles

Back to top button