
उत्तर प्रदेशराजनीति
सपा व बसपा नेता ने सीएम योगी के बयान पर किया बवाल, बांह पर काली पट्टी बांधकर पहुंचे नेता
सपा व बसपा नेता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिये गए बयान पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए बृहस्पतिवार को विरोध स्वरूप बांह पर काली पट्टी बांधकर सदन पहुंचे। विपक्षियों ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में अपने भाषण के दौरान ‘असंसदीय भाषा’ का इस्तेमाल किया है। उनकी टिप्पणी को सदन की कार्यवाही से बाहर करने की मांग उठाई पुरजोर तरीके से उठाई गई।
मालूम हो कि बुधवार को विधानसभा में अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बसपा को नसीहत देते हुए सपा से दूर रहने की बात कही और कहा कि कि बार-बार ठोकर खाना समझदारी नहीं है। तंज कसते हुए बोले, सपा के साथ सदन से बहिर्गमन करने वाली कांग्रेस और बसपा को समझना चाहिए कि सांप का बच्चा सांप ही होगा। जब भी मौका मिलेगा तो डसेगा जरूर।
गुरुवार को जैसे ही सदन की बैठक शुरू हुई नेता प्रतिपक्ष राम गोविन्द चौधरी हमलावार हो गए। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने अनुपूरक बजट पर कल अपने वक्तव्य में असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया। वहीं, सपा के पारसनाथ यादव ने कहा कि ‘योगी’ होने के बावजूद सदन में सीएम का ऐसा कथन बहुत ही शर्मनाक है। ये दर्शाता है कि उनमें अनुभव की कमी है।