लखनऊ । लोकसभा चुनाव में करारा झटका पाने के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) अब उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियां जन-जन तक पहुंचाने की मुहिम में तेजी लाने जा रही है। पार्टी अगले महीने सम्मेलनों का दौर शुरू करने जा रही है। सपा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दो वर्ष में पूरे किए गए चुनावी वादों और उनके लाभों से आम जनता तथा पार्टी कार्यकर्ताओं को अवगत कराने के लिए बड़े पैमाने पर 2 जून को जिला मुख्यालयों पर सम्मेलन आयोजित करने के लिए निर्देशित किया है। जिला सम्मेलन के बाद विकास खंड स्तर पर भी सम्मेलन होंगे। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने आईपीएन से बातचीत में कहा कि समाजवादी सरकार ने किसानों गरीबों पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के आर्थिक और सामाजिक विकास की तमाम योजनाएं चलाई हैं। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश को विकास का नया एजेंडा दिया है। उन्होंने कहा कि अखिलेश चाहते हैं कि उप्र का समग्र विकास हो और यह फिर उत्तम प्रदेश बने जिसकी कल्पना मुलायम सिंह यादव ने की थी। पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि सपा सरकार ने जितने कार्य किए हैं दूसरे सूबों की सरकारें उनकी नकल भी नहीं कर पा रही हैं। चौधरी ने कहा कि पिछली बसपा सरकार ने प्रदेश का धन पार्कों स्मारकों और मूर्तियों पर बर्बाद किया था जबकि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर जनता का धन जनता की भलाई पर खर्च किया जा रहा है। सैफई महोत्सव का हर साल आयोजन कर लोगों को भरपूर मनोरंजन का मौका भी दिया जा रहा है। देश के ख्याति प्राप्त कलाकारों को देखने-सुनने का मौका सपा सरकार ही दे सकती है कोई और नहीं। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ सबको मिले इसके लिए उनके प्रचार-प्रसार पर भी 2 जून को आयोजित जिला सम्मेलनों में विचार किया जाएगा।