सपा सभासद के पुत्र को पीटकर मार डाला, हाईवे जाम कर प्रदर्शन
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/05/Untitled-4-copy-26.png)
हैदरगढ़/बाराबंकी : जिले में सपा नेता सभासद रामगोपाल यादव का 25 वर्षीय पुत्र दुर्गेश यादव की गुरुवार की रात पीटकर हत्या कर दी गई। घटना का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है। घटना के बाद शुक्रवार की सुबह साढ़े छह बजे से आक्रोशित लोगों ने पुलिस की शिथिलता के विरोध में व हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव रख कर लखनऊ सुल्तानपुर नेशनल हाईवे को जाम कर दिया।हैदरगढ मुख्य चौराहे पर जाम लगाए लोग हैदरगढ कोतवाल को सस्पेड करने की माग कर रहे हैं। परिजनो का आरोप है कि रात दो बजे से कोतवाल के सीयूजी पर फोन किया मगर नहीं उठा। सुबह चार बजे कोतवाल का फोन आया मगर घटना पूछने के बाद भी मौके पर नहीं आए। चार घन्टे से चल रहे जाम से हालत बेकाबू हो गए है सैकडों वाहन फसे हैं। सपा नेता का पुत्र दुर्गेश आधी रात के बाद कस्बा में मोहल्ला ठठराही में पप्पू पंडित के आवास के बाहर मरणासन्न पड़ा मिला। परिवारीजन उठाकर उसे सीएचसी हैदरगढ़ लाए। यहां हालात में कुछ सुधार होने पर युवक ने घटना के विषय में बयान दिया। इसके बाद परिवारीजन उसे घर ले आए। थोड़ी ही देर बाद फिर हालत बिगड़ने पर उसे सीएचसी लाया गया। यहां उपचार के बाद ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। रास्ते में उसकी मौत हो गई।