लखनऊ। बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सपा सरकार पर आरोप लगाया है कि सपा अब सत्ता में आने वाली नहीं है। यही कारण है कि सपा सरकार अपने बचे लैपटाप आदि को रेवड़ी की तरह अपने ही कार्यकर्ताओं में बांट रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता यहां की बदतर कानून-व्यवस्था को ध्यान में रख कर सही पार्टी को वोट देगी। जनता का समर्थन बसपा को ही मिलेगा।
मंगलवार को जारी बयान में बसपा प्रमुख ने कहा कि सपा सरकार को अहसास हो गया है कि जल्द ही विधानसभा चुनावों की घोषणा हो जाएगी। इसलिए राज्य सरकार बिना पूरी तैयारी के ही जल्दबाजी व आपाधापी में आए दिन आधे-अधूरे कामों का उद्घाटन, लोकार्पण, घोषणा आदि कर रही है। जनता को इसका अंदाजा हो गया है।
उन्होंने कहा कि लोगों की आंखों में इस तरह से धूल झोंकने से सपा को राजनीतिक व चुनावी फायदा नहीं होने वाला। अलबत्ता इससे नुकसान ही होगा क्योंकि जनता छलावा पसंद नहीं करती।