सपा सरकार की नीतियां निवेश अनुकूल : अखिलेश
लखनऊ (दस्तक ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि समाजवादी पार्टी(सपा) सरकार के प्रयासों से राज्य में निवेश के अनुकूल माहौल बना है। राज्य सरकार ने अलग-अलग क्षेत्रों के लिए नई नीतियां बनाकर उन्हें लागू किया जिनसे प्रभावित होकर उद्यमी प्रदेश में उद्योग स्थापना के लिए आ रहे हैं। मुख्यमंत्री अखिलेश की उपस्थिति में आज औद्योगिक विकास की विभिन्न परियोजनाओं के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए और निवशकों को भूमि आवंटन पत्र सौंपे गए। मुख्यमंत्री द्वारा बताया गया कि राज्य सरकार के इस कदम से प्रदेश में 15, 765 करोड़ रुपये का निवेश होगा और 29 ००० प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर सृजित होंगे। यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार प्रदेश के विकास व जनता की खुशहाली के पक्ष में है। क्षेत्र का भेदभाव किए बगैर राज्य सरकार सम्पूर्ण प्रदेश का संतुलित विकास चाहती है। मुख्यमंत्री की उपस्थिति में राज्य सरकार तथा टी़ एच़ डी़ सी़ इंडिया लिमिटेड एवं जगदीशपुर पेपर मिल के अधिकारियों के बीच क्रमश: तापीय विद्युत संयंत्र तथा पेपर मिल स्थापित करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 5 औद्योगिक इकाईयों एवं 1 तकनीकी संस्थान की स्थापना के लिए भूमि के आवंटन पत्र उद्यमियों को सौंपे।