सफलता पाने के लिए किसको पहनना चाहिए यह रत्न, जानिए !
रत्न व्यक्ति के जीवन पर बहुत असर डालते हैं। हालांकि कौन सा रत्न पहनना चाहिए और कौन सा नहीं, इसके लिए पहले विशेषज्ञों से सलाह अवश्य ले लेनी चाहिए। ग्रहों की अनुकूला या प्रतिकूलता के अनुसार ही रत्न धारण किए जाएं तो बेहतर परिणाम देते हैं। इसी में से एक रत्न है गोमेद। जानिए इस रत्न को पहनने से क्या असर पड़ता है।
वकालत, न्याय और राज-काज से संबंधित कार्यों में बेहतर करने के लिए भी गोमेद पहनना चाहिए।
किसी व्यक्ति की राशि या लग्न मिथुन, तुला, कुंभ या वृष हो तो ऐसे लोगों को गोमेद अवश्य पहनना चाहिए।
यदि राहू कुंडली में केंद्र में विराजमान हो अर्थात 1, 4, 7, 10 वें भाव में हो तो गोमेद अवश्य धारण करना चाहिए।
अगर दूसरे, तीसरे, नौवे या ग्यारवें भाव में राहू हो तो भी गोमेद धारण करना बहुत लाभदायक होगा।
राहू अगर अपनी राशि से छठे या आठवें भाव में स्थित हो तो गोमेद पहनना हितकर होता है।
यदि राहू शुभ भावों का स्वामी हो और स्वयं छठें या आठवें भाव में स्थित हो तो गोमेद धारण करना लाभदायक होता है।
राहू अगर अपनी नीच राशि अर्थात धनु में हो तो गोमेद पहनना चाहिए।
राहू मकर राशि का स्वामी है। अत: मकर राशि वाले लोगों के लिए भी गोमेद धारण करना लाभ फलों को बढ़ाता है।
राहू अगर शुभ भाव का स्वामी है और सूर्य के साथ युति बनाए या दुष्ट हो अथवा सिंह राशि में स्थित हो तो गोमेद धारण करना चाहिए।
राहू राजनीति का मारकेश है अत: जो लोग राजनीति में सक्रिय हैं या सक्रिय होना चाहते हैं उनके लिए गोमेद धारण करना बहुत आवश्यक है।
शुक्र, बुध के साथ अगर राहू की युति हो रही हो तो गोमेद पहनना चाहिए।