मनोरंजन
सबकी नाक में दम करने वाली रिमी सेन ‘बिग बॉस’ से बाहर


इस शो में आने से पूर्व रिमी के प्रशंसक बेहद काफी उत्साहित थे, परन्तु शो में उनके व्यवहार को देखकर उनके चाहने वालों को बहुत दुख हुआ।
सलमान खान ने अनेक बार रिमी की खिंचाई की पर रिमी हैं कि उन्हें कोई फर्क ही नहीं पड़ता और वो अपनी ही धुन में लगी रहती हैं।
रिमी घर का कोई काम नहीं करती थीं और यहां तक की लक्जरी बजट के कार्य में भी हिस्सा नहीं लेती थीं। रिमी पूरे दिन सिर्फ यही रट लगाए रहती थीं कि उन्हें बिग बॉस के घर में नहीं रहना है।
लेकिन हद तो तब हो गई जब रिमी को बाहर जाने का अवसर दिया गया था और वो फिर भी नहीं गई थी। घर के अन्य प्रतियोगी भी रिमी के व्यवहार से बेहद दुखी थे।