टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराष्ट्रीय

सबके सामने रो पड़े कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी, कहा- जहर पीने जैसा है गठबंधन सरकार चलाना


बेंग्लूरू : मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी कर्नाटक की राजधानी बेंग्लूरू में एक सभा के दौरान मंच पर सबके सामेने रो पड़े, उनकी बातों में गठबंधन सरकार का दर्द साफ झलका। गठबंधन सरकार चलाने का दबाव बयां करते हुए सीएम कुमारस्वामी ने कहा, ‘आप सभी यहां मेरे लिए खड़े हैं, आप सभी खुश हैं कि आपका एक भाई राज्य का मुख्यमंत्री बन गया है लेकिन मैं इससे बिल्कुल भी खुश नहीं हूं। गठबंधन वाली सरकार का दर्द पता है, मैं विश्वकांत बन गया हूं और इस सरकार के दर्द को भी निगल लिया है।

मुख्यमंत्री के भावुक भाषण के पीछे सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ चल रहा एक अभियान है जिसका शीर्षक है-‘कुमारस्वामी हमारे सीएम नहीं हैं।’ इस वीडियो में कोडागू के एक लड़के को यह कहते सुना जा रहा है कि इस जिले में भारी बारिश के बाद सड़कें बह गई हैं, लेकिन मुख्यमंत्री को इसकी फिक्र नहीं है। जिले के तटीय इलाकों में मछुआरे भी मुख्यमंत्री से नाराज हैं क्योंकि उनका कर्ज माफ नहीं हुआ है।

कुमारस्वामी ने अपने भाषण में कहा, कर्ज माफ कराने के लिए पिछले एक महीने से मैं अधिकारियों को किस कदर मना रहा हूं, इस बारे में कोई नहीं जानता, अब वे चाहते हैं कि अन्ना भाग्य स्कीम के तहत 5 किलो चावल के बदले 7 किलो चावल बांटे जाएं, अब आप ही बताएं कि इसके लिए मैं 2500 करोड़ रुपए कहां से लाऊं? टैक्स लगाने को लेकर भी मेरी आलोचना हो रही है, इन सबके बावजूद मीडिया कह रहा है कि मेरी कर्ज माफी योजना में कोई साफगोई नहीं है, अगर मैं चाहूं तो मात्र दो घंटे में मुख्यमंत्री पद छोड़ सकता हूं। मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने आगे कहा, चुनाव से पहले मैं जहां-जहां गया, वहां लोग तो काफी जुटे लेकिन वोट मुझे नहीं दिया, मुझे तो भगवान ने सीएम बनाया है, इसलिए वे ही तय करेंगे कि मुझे कितने दिन इस कुर्सी पर रहना है।

Related Articles

Back to top button