राष्ट्रीय

सबरीमाला मंदिर में प्रवेश करने वाली दो महिलाओं ने सुरक्षा की अपील करते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया

नई दिल्ली : सबरीमाला मंदिर में प्रवेश करने वाली दो महिलाओं ने सुरक्षा की अपील करते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। महिलाओं की याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कनक दुर्गा और बिंदु अम्मिनी को पर्याप्त सुरक्षा देने का निर्देश दिया है। आपको बता दें दोनों महिलाओं ने 2 जनवरी को सबरीमाला मंदिर में प्रवेश किया था, जिसके बाद केरल में काफी बवाल हुआ था। एक महिला ने तो बाद में यह भी आरोप लगाया था कि उसकी सास ने भी उसे प्रताडि़त किया था। आपको बता दें कि केरल की दो महिलाओं कनक दुर्गा और बिंदु अम्मिनी ने 2 जनवरी को सबरीमाला मंदिर में प्रार्थना व दर्शन किया था।

ये महिलाएं उसी आयु वर्ग की हैं, जिस पर अब तक प्रतिबंध लगा हुआ था। हालांकि, सर्वोच्च न्यायालय ने 10-50 आयु वर्ग की महिलाओं के मंदिर में प्रवेश करने पर लगी रोक को हटा दिया है, लेकिन इसके बावजूद कुछ संगठनों द्वारा न्यायालय के इस फैसले का विरोध किया जा रहा है। केरल डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) लोकनाथ बेहरा ने दोनों महिलाओं के मंदिर में प्रवेश करने की पुष्टि करते हुए कहा था, यह पुलिस की जि़म्मेदारी है कि जो भी महिलाएं मंदिर में प्रवेश चाहती हैं, उन्हें पर्याप्त सुरक्षा-व्यवस्था देते हुए जिम्मेदारी निभाई जाए। हमने अपने काम को बख़ूबी अंजाम दिया है।

Related Articles

Back to top button