सबसे अधिक विकेट लेने वाली गोस्वामी के सम्मान में जारी हुआ डाक टिकट

भारत में क्रिकेट का खासा महत्व है लेकिन महिला क्रिकेट का शायद नहीं. अब समय बदल रहा है. पिछले कुछ समय से, भारत में महिला क्रिकेट की अहमियत बढ़ रही है. खासतौर पर पिछले साल हुए महिला क्रिकेट वर्ल्डकप में जब से भारत की महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है, भारत में महिला क्रिकेट की कद्र तेजी से बढ़ी है. हालांकि इस वर्ल्ड कप में भारत फाइनल में इंग्लैंड से हार गया था, लेकिन महिला टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया था.
भारतीय महिला क्रिकेटर्स की बढ़ती अहमियत का संकेत तब मिला जब वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाली भारतीय महिला तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के सम्मान में डाक टिकट जारी किया गया. आईसीसी क्रिकेट की वेबसाइट के अनुसार, कोलकाता स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित एक सम्मान समारोह में झूलन के नाम का डाक टिकट जारी किया गया.