सबसे ज्यादा गूगल में इन बातों पर सर्च करते हैं लोग
चीज़ें जो गूगल पर सर्च होती है
लगभग हर व्यक्ति इंटरनेट से लैस है क्योंकि वह जरूरत से अधिक एक वफ़ादार दोस्त है। जिसमें लोग आंख बंद कर विश्वास कर ही लेते हैं। और इन दिनों वर्ल्ड में जो सर्च इंजन अधिक डाउनलोड है वह गूगल ही है। ऐसा इसलिए कि लोग गूगल में सामान्य लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां सरल तरीके से जुटा लेते हैं। इस वजह से अब हर व्यक्ति के मोबाइल पर अन्य सर्च इंजन के मुकाबले गूगल ही है।
देखा जाए.., गूगल पर सबसे अधिक युवा सक्रिय हैं जो अपने यंगस्टर से संबंधित परेशानियों के हल, गूगल करते दिख जाएंगे। साथ ही फिल्म के प्रमोशन, पॉलीटिकल अपडेट, लड़कियों की चेहरे व फिगर से संबंधित प्रश्न, कुकरी टिप्स, शॉपिंग एंड सोशल नेटवर्किंग साइट्स आदि। इन सभी के अलावा लोग कई बातें भी सर्च करते ही रहते हैं। मगर वह क्या प्वाइंट टू फिंगर बातें है वे हम आगे विस्तार से पढ़ते हैं।
चीज़ें जो गूगल पर सर्च होती है
वैद के मुताबिक लड़कियों के चहरे से संबंधित जानकारी