स्पोर्ट्स

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इस बल्लेबाज ,यशस्वी ने बताया गोलगप्पे बेचना थी मजबूरी

नई दिल्ली :एशिया कप अंडर-19 टूर्नामेंट में विजेता बनीं भारतीय टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले भारत के खिलाड़ियों में से एक हैं,यशस्वी जायसवाल वह तीन मैचों में 214 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने, जिसमें श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में 85 रनों की पारी भी शामिल हैं। इस टूर्नामेंट में उन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। अंडर-19 टीम तक पहुंचने के लिए यशस्वी ने कई मुश्किलों का सामना किया है। यशस्वी सिर्फ 11 साल के थे, जब उन्होंने उत्तर प्रदेश के छोटे से जिले भदोही से मुंबई तक का सफर किया था, और उनके पास रहने के लिए कोई जगह नहीं थी। मुश्किल वक्त में यशस्वी ने अपना खर्च चलाने के लिए आजाद मैदान मुंबई पर गोल गप्पे भी बेचे थे। यही नहीं वह मैचों की स्कोरिंग भी करते थे।उनका कहना था के “मैं सिर्फ यही सोचकर आया था, कि मुझे बस क्रिकेट खेलना है और वह भी सिर्फ और सिर्फ मुंबई से। जब आप एक टेंट में रहते हैं तो आपके पास बिजली, पानी, बाथरूम जैसी सुविधाएं भी नहीं होती। मुझे गोलगप्पे बेचना अच्छा नहीं लगता था,क्योंकि जिन लड़कों के साथ मैं खेलता था, जो सुबह मेरी तारीफ करते थे और शाम को मेरे पास गोल गप्पे खाने आते थे। मुझे ऐसा करने पर बहुत बुरा लगता था लेकिन मुझे यह करना प़़डा, क्योंकि मुझे जरूरत थी।

Related Articles

Back to top button