ज्ञान भंडार
सबसे बड़ा फैसला,सरकार का देश में इन जगहों पर बिल्कुल फ्री होगा इंटरनेट
NEW DELHI: भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण यानी ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों से अपील की है कि वो अपने ग्रामीण ग्राहकों को मुफ्त में हर महीने 100 एमबी डाटा मुहैया कराएं।
TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों से ये अपील उस वक्त की है जब सरकार नोटबंदी के बाद देशभर में कैशलैस यानी डिजिटल इकोनॉमी को बढ़ावा दे रही है।
ग्रामीण इलाकों में कैशलेस इकोनॉमी को बढ़ा देने के लिए सरकार लोगों को मोबाइल और इंटरनेट से जोड़ना चाहती है।
ऐसे में अगर TRAI की पहल पर सरकारी और निजी कंपनियां लोगों को फ्री में डाटा मुहैया कराती है तो आम लोगों के साथ-साथ सरकार को भी बड़ी राहत मिलेगी।