राज्य

सब्जियों के बाद दालों के दाम भी ने निकाला दम, ये हैं नए रेट

daalमहंगाई से जूझ रही जनता को राहत के आसार नहीं हैं। सब्जियों के बाद दालों के दाम भी आसमान छू रहे हैं। चार महीने में दाल की कीमतों में 30 से 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। दाल चना, काला चना और सफेद चना की कीमत 65 से 75 रुपये प्रतिकिलो थी।
जुलाई महीनों में इन दालों की कीमत 110 से 130 रुपये हो गई है। मलका, उड़द, मूंग और अरहर के दाम भी 20 से 30 फीसदी बढ़ गए हैं। लोअर बाजार के रिटेनर प्रशोत्तम दास ने बताया कि चना दालें पिछले 15 दिन में काफी मंहगी हुई हैं।

महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में दालों की कम पैदावार हुई है। इसकी वजह से दालों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ-साथ बेसन में 30 रुपये की और चीनी में 4 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। मंहगी दालों का असर आम जनता पर पड़ रहा है।

Related Articles

Back to top button