नई दिल्ली: लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में वित्त मंत्री अरूण जेतली ने बताया कि सरकार सब्सिडी की पंहुच वास्तविक लाभार्थियों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है ताकि इस पर होने वाला व्यय कम होता रहे। सरकार का उद्देश्य कुल सब्सिडी राशि को वहनीय स्तर तक बनाए रखने के लिए सब्सिडी वाली वस्तुओं की मूल्य नीति को तर्कसंगत बनाना है। सब्सिडी वास्तविक लाभार्थियों को मिले। इसके लिए रसोईगैस सिलेंडरों के लिए प्रत्यक्ष लाभ अंतरण योजना लागू की गई है। रसोईगैस की सब्सिडी की राशि सीधे लाभार्थी के खाते में जमा कराई जाती है। आधार कार्ड धारक उपभोग्ता अपने बैंक खातों को आधार के साथ जुड़वा सकते हैं।