![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/08/DjrhjMFX4AEzm0v-2.jpg)
वीरेंद्र सहवाग का नया साधू लुक सामने आया जो कुछ घंटो में ही सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हुआ, जानिए ? भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज जिसने टेस्ट क्रिकेट में 2 तिहरे शतक जड़ने का मुकाम हासिल किया जबकि एक वनडे दोहरा शतक लगाया वह सन्यास तो कई साल पहले ले चूका लेकिन हमेशा से कमेंट्री दुनिया और सोशल मिडिया पर अपनी जबरदस्त प्रतिक्रियाओं के लिए जाने जाता हैं अब इन्होने साधु बनने का लुक शेयर करके तहलका मचा दिया। ![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/08/DjrhjMFX4AEzm0v-2.jpg)
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/08/DjrhjMFX4AEzm0v-2.jpg)
सहवाग इस लुक में गले और हाथों में रुद्राक्ष की माला धारण करते हुए बाबा बन गए इन्होने ओम् नाम के पीले रंग का कुर्ता, पीली धोती और सिर पर पीला कपड़ा लपेटे हुए आशीर्वाद देते नजर आ रहे हैं।
सहवाग ने इस साधु लुक को अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम दोनों जगह शेयर किया ट्विटर पर इन्होने शेयर करते हुए कैप्शन लिखा,”गुरु करना जान कर, पानी पीना छान कर, जय भोले, जय श्रीराम, जय बजरंगबली।”![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/08/DjrhjMFX4AEzm0v-1.jpg)
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/08/DjrhjMFX4AEzm0v-1.jpg)
सहवाग ने इंस्टाग्राम पर यह साधु संत की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,”अर्जी हमारी, मर्जी आपकी, मेरा अशीर्वाद सदा है टीम इंडिया के साथ, जय भोले।”