राष्ट्रीयलखनऊ

समय से दें बेरोजगारी भत्ता- शाहिद मंजूर

shahid kapoor_ministerलखनऊ। सरकार की बेरोजगारी भत्ते की योजना को सुचारू रुप से चलाने के लिए सरकार ने सख्त निर्देश दिये है। राज्य सरकार के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री शाहिद मंजूर ने कहा कि भत्ते की राशि निश्चित समय से बेरोजगारों के खाते में अवश्य पहुंच जानी चाहिये, इसमें किसी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस  योजना में वर्ष 2014-15 के लिये 16 सौ करोड़ का प्राविधान किया गया है। योजनान्तर्गत अप्रैल 2014 माह में 11003.62 लाख का व्यय किया जा चुका है। श्री मंजूर ने बताया कि आगामी तिमाही का भत्ता लाभार्थियों के खातों में समय पर स्थानान्तरित करने के निर्देश दे दिये गये हैं। उन्हांने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगारी भत्ता योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2013-14 में कुल 1261524 बेरोजगारों को भत्ते के रूप में 138623 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया।

Related Articles

Back to top button