मुंबई/नागपुर. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने अपना 75वां जन्मदिन समर्थकों और कार्यकर्ताओं के बीच मनाया। शनिवार को दिन भर उनको बधाई देने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं, समर्थकों और आम लोगों का तांता लगा रहा।
तय समय के मुताबिक सुबह 9 से दोपहर 1 बजे के बीच यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान में उनके जन्मदिन का कार्यक्रम चलता रहा। पवार को बधाई देने आने वाले लोगों ने उनसे मुलाकात के लम्हों को खास बनाने की कोशिश की। किसी ने फूलों का गुलदस्ता दिया, किसी ने बड़ी सी फूलों की माला पहनाई, तो किसी ने बधाई संदेश लिखा हुआ पत्र सौंपा। हजारों लोगों की बधाई स्वीकारने के लिए पवार लगातार चार घंटे एक ही जगह पर बैठे रहे।
लोगों में उनके साथ फोटों खिंचवाने को लेकर भी होड़ लगी रही। आम से लेकर खास, बुजुर्गों से लेकर विद्यार्थी, महिलाओं से लेकर बच्चियों तक सभी पवार के साथ फोटो लेना चाहते थे। पवार ने किसी को निराश नहीं किया। उन्होंने सभी को तस्वीरें लेने का मौका दिया।
विद्यार्थियों ने की नशामुक्त महाराष्ट्र अभियान में सहयोग की अपील
इस दौरान सलाम मुंबई फाउंडेशन मुंबई और पुणे के स्कूली विद्यार्थियों को लेकर पहुंचा था। विद्यार्थियों ने पवार से मिलकर नशामुक्त महाराष्ट्र अभियान में सहयोग करने की अपील की।
नागपुर से विदर्भ हॉकी एसोसिएशन के पदाधिकारी भी पहुंचे
नागपुर से विदर्भ हॉकी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पवार को बधाई दी। एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम सारडा ने भास्कर से बातचीत में बताया कि पवार के अमृत महोत्सव वर्ष पर विदर्भ में 75 हॉकी मैचों का आयोजन हुआ है। पवार अमृत महोत्सव समिति के दुनेश्वर पेठे ने बताया कि किसानों को मनोबल बढ़ाने के लिए 16 दिसंबर को मैराथान का आयोजन किया गया है। फलटन के सुभाष शिंदे की राष्ट्रीय सद्भाव –शरद पवार गौरव ग्रंथ का विमोचन पवार ने किया।
दिल्ली की तरह ही सभी दलों के नेताओं ने दी बधाई:
दिल्ली में हुए कार्यक्रम की तरह यहां पर भी सभी दलों- कांग्रेस, शिवसेना, भाजपा और अन्य नेताओं ने बधाई दी। विधान परिषद के सभापति रामराजे निंबालकर, उपसभापति वसंत डावखरे, वित्त राज्य मंत्री दीपक केसरकर, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष माणिकराव ठाकरे, शिवसेना नेता नीलम गोर्हे, मनसे के पूर्व विधायक शिशिर शिंदे, दलित नेता जोगेंद्र कवाडे सहित अन्य नेताओं ने बधाई दी।
दिल्ली की तरह ही सभी दलों के नेताओं ने दी बधाई:
दिल्ली में हुए कार्यक्रम की तरह यहां पर भी सभी दलों- कांग्रेस, शिवसेना, भाजपा और अन्य नेताओं ने बधाई दी। विधान परिषद के सभापति रामराजे निंबालकर, उपसभापति वसंत डावखरे, वित्त राज्य मंत्री दीपक केसरकर, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष माणिकराव ठाकरे, शिवसेना नेता नीलम गोर्हे, मनसे के पूर्व विधायक शिशिर शिंदे, दलित नेता जोगेंद्र कवाडे सहित अन्य नेताओं ने बधाई दी।