राष्ट्रीय

‘समलैंगिकों’ की टेंशन खत्म, यहां मिलेंगे पार्टनर

gay-5एजेन्सी/  इन दिनों भारत में समलैंगिक संबंधों पर चर्चाओं का बाजार गर्म है. नेता, पार्टियां, समाज-सेवी और बॉलीवुड समलैंगिक संबंधों पर अपनी राय रख रहा है. इन चर्चाओं के बीच एक एनआरआई शख्स ने भारत में गे मैरिज ब्यूरो खोल दिया है. इस मैरिज ब्यूरो का मुख्य मकसद भारत और विदेशों में होमोसेक्शुअल्स (गे एंड लेस्बियन) को सही लाइफ पार्टनर खोलने में मदद करना है.

ये मैरिज ब्यूरो पार्टनर ढूंढने में मदद करने के साथ-साथ होमोसेक्शुअल्स को सरोगेसी (किराए की कोख) के लिए भी सही मदद करेंगे. भारत में समलैंगिकों के लिए मैरिज ब्यूरो खोलने वाले एनआरआई बेनहर सैमसन इससे पहले 2013 से गे कम्यूनिटी के लिए सेरोगेसी में मदद कर रहे हैं. सैमसन गुजरात के राजपीपला के गे प्रिंस मानवेंद्र सिंह गोहिल के कंसल्टेंट भी हैं. एक कंसल्टेंट के तौर पर वह विदेश में मैरिज होने पर शादी के कानूनी दांव-पेंच को हल करने का भी दावा करते हैं.

सैमसन का कहना है कि पार्टनर मिल जाने पर उस शख्स को 5 हजार डॉलर (करीब 3.3 लाख रुपए) फीस देनी होगी. ये फीस रिफंडेबल होती है. अब तक लगभग 250 लोगों ने इसकी जानकारी ली है और 24 लोग इसमें रजिस्ट्रेशन करा चुके ​हैं.इस मैरिज ब्यूरो को खोलने के पीछे के कारणों के बारे में बताते हुए सैमसन का कहना है कि कई लोग अरेंज्ड मैरिज करने के लिए भारत से पार्टनर खोजते हैं. इसकी वजह भारत में अरेंज्ड मैरिज को तरजीह दिया जाना है. यही नहीं, भारत में लोग अपने कमिटमेंट के लिए जाने जाते हैं. अपने पार्टनर को लेकर यहां के लोगों की ईमानदारी और कड़ी मेहनत करने वाला नेचर जगजाहिर है.

हैदराबाद से ताल्लुक रखने वाले एनआरआई बेनहर सैमसन 1987 से अमेरिका में रहते हैं. वे सरोगेसी अब्रॉड इन्क के सीईओ हैं. सैमसन 1987 से अमेरिका के शिकागो में रह रहे हैं. बिजनेस एंटरप्रेन्योर सैमसन पिछले 20 साल से मेडिकल फील्ड में काम कर रहे हैं. जिन लोगों के बच्चे नहीं हैं, उनके लिए सैमसन सरोगेसी के क्षेत्र में काफी काम कर रहे हैं.

सैमसन का मैरिज ब्यूरो arrangedgaymarriage.com अटलांटा के ट्रायोलॉजी ग्रुप इंटरनेशनल का ज्वाइंट वेंचर है. इस मैरिज ब्यूरो का दावा है कि गे-लेस्बियन कम्युनिटी में चाहे कोई इंजीनियर हो, डॉक्टर, आईटी प्रोफेशनल, एक्टर या फिर कोई और, हम उसे पार्टनर दिलाने में मदद करेंगे. सैमसन का कहना है कि पहले हम किसी भी शख्स के बारे में पूरी इन्फॉर्मेशन लेते हैं. इसमें कुछ महीनों का समय लगता है. इसके बाद उसके लिए पार्टनर ढूंढने की प्रॉसेस शुरू होती है.

Related Articles

Back to top button