समाजवादी दंगल में कूदे अंकल अमर, बेटे अखिलेश को बताया ‘हानिकारक’
यूपी की समाजवादी सरकार में चल रहे दंगल में अब अंकल अमर सिंह भी कूद पड़े हैं। अमर सिंह ने मुलायम के समर्थन में और अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा है, ‘आज तो ऐसा लग रहा है कि राम चंद्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा, बेटा करेगा राज बेचारा बाप जंगल को जाएगा।’
अखिलेश के साथ सपा से निष्काशित किए गए रामगोपाल यादव पर हमला करते हुए कहा कि उनके (मुलायम) के खिलाफ कितने भी बड़े लोग जो कुछ भी काम कर रहे हैं, वो बिल्कुल असंवैधानिक, अनैतिक और गलत है। रामगोपाल ने कल अखिलेश के निलंबन पर कहा था कि यह असंवैधानिक है।
वीडियो संदेश के माध्यम अमर सिंह ने से कहा, ‘कितनी शिद्दत और मेहनत से माननीय मुलायम सिंह ने इस पार्टी का निर्माण किया है, आदरणीय मुलायम सिंह जी इस पार्टी के पिता हैं और अखिलेश के पिता भी हैं, इस तरह की जो दुर्घटना हो रही है वो बिल्कुल गलत है। मैं अपना पूरा समर्थन मुलायम सिंह को देता हूं। उनकी अवमानना करना बिल्कुल असंवैधानिक है।’
अमर सिंह ने कहा कि मैं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वो इस मुश्किल घड़ी में माननीय नेता मुलायम सिंह के साथ खड़े रहें
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव को मुलायम सिंह यादव ने शुक्रवार को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था।
सीएम अखिलेश यादव ने शनिवार सुबह 9 बजे सभी विधायकों की बैठक बुलाई है। देखना ये दिलचस्प होगा कि इस बैठक में कितने लोग पहुंचते हैं।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अखिलेश यादव को फोन किया और कहा कि वो अखिलेश के साथ हैं। ममता ने कहा- डटे रहो हम तुम्हारे साथ हैं।