

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. रामगोविंद चौधरी की टेस्ट रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. बता दें राम गोविंद चौधरी सोमवार को मेदांता लखनऊ में भर्ती हुए थे, रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया जा रहा है. उधर, लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते दिख रहे हैं.

उत्तर प्रदेश में सोमवार को 605 नए मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए है, इसे मिलाकर प्रदेश में अब कोरोना पीड़ितों की संख्या 18,442 हो गई है. इसके अलावा 19 की कोरोना से मौत हो गई है. अब तक प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 569 हो गई है. वहीं कोरोना संक्रमण से 606 मरीज ठीक हुए हैं, इसके साथ ही ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 11 हजार पार कर 11,601 हो गई है.