उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

समाज की तरक्की की राह आसान करेगा मंसूरी हाउस: जावेद इकबाल मंसूरी

लखनऊ: जमीअतुल मंसूर के सरपरस्ती में बनने जा रहे मंसूरी हाउस का शिलान्यास आज हजारो लोगो के मौजूदगी में लखनऊ के मोहनलालगंज लखनऊ में किया गया। इस मौके पर जलसा संगे बुनियाद मंसूरी हाउस समारोह को सबोधित करते हुए जमीअतुल मंसूर के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व राज्य मंत्री जावेद इकबाल मंसूरी ने कहा की आज हम भवन की बुनियाद नहीं रख रहे है बल्कि मंसूरी समाज की तरक्की की राह को आसान बनाने की बुनियाद रख रहे है ,उन्होंने कहा की इस मंसूरी हाउस में गरीब और जरुरत मंद छात्र रहकर फ्री में कोचिंग व अन्य पढ़ाई कर सकेंगे ताकि वह आई ए एस , डाक्टर ,इंजीनियर आदि बन सके। मंसूरी हाउस के दरवाजे लखनऊ आने वाले बाहर के लोगो के लिए भी खुले रहेंगे ,वह भी फ्री में इसमें रह सकेंगे।

बैठक को सबोधित करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री हाजी आर ए उस्मानी ने कहा वर्षो से हमारे पूर्वजो ने जो मंसूरी हाउस का सपना देखा था वह अब सच होने जा रहा है। बैठक को सबोधित करते हुए दिल्ली प्रदष अध्यक्ष मेहदी हसन मंसूरी ने कहा मंसूरी हाउस के के लिए दिल्ली से भरपूर मदद मिलिगी ताकि जल्द से जल्द ये बन कर तैयार हो सके। मंसूरी समाज के नेता इंजीनियर बादषाह मंसूरी ने कहा की मंसूरी हाउस के निर्माण में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। राश्ट्रीय उपाध्यक्ष मकसूद अली मंसूरी ने मंसूरी हाउस बनाने के लिए जावेद इकबाल मंसूरी को धन्यवाद् दिय।

आज के प्रोग्राम पछिम बंगाल के विधायक मोउनुद्दीन शम्स , कर्णाटक प्रदेश के अध्यक्ष पिंजरी अमन ,महाराष्ट से आजाद मंसूरी ,आरिफ मंसूरी ,असफाक मंसूरी , बिहार प्रदेश से पप्पू मंसूरी उत्तर प्रदेष के अध्यक्ष हाजी रबिउल्लाह मंसूरी उपाध्यक्ष मुश्ताक अहमद मंसूरी,सरताज मंसूरी , महामंत्री नौषाद आलम मंसूरी,,मंसूरी नेता हाजी सुल्तान मंसूरी, अकमल मंसूरी ,परवेज मंसूरी,याद अली मंसूरी,एफ एम खान मंसूरी ,अब्दुल हलीम मंसूरी, आफताब मंसूरी ,साहिल मंसूरी ,जैनुद्दीन मंसूरी,आदिल मंसूरी,नफीस अहमद मंसूरी ,फारुख मंसूरी, आजाद हुसैन मंसूरी,सुलेमान मंसूरी,मौलाना मोहद इस्तियार कादरी मंसूरी,मासूम अली मंसूरी,मोहम्मद अहमद मंसूरी, रईस अहमद मंसूरी,जैनुद्दीन मंसूरी समेत बड़ी तादात में लोग षामिल हुए।

Related Articles

Back to top button