समाज के सभी वर्गों का विकास कर रही केन्द्र व प्रदेश की सरकार -स्वाती सिंह
पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर 500 महिलाओं में बांटी साड़ी व लगाए गए एक हजार पौधे
सिद्वार्थनगर। प्रधानमन्त्री नरेन्द्रमोदी के जन्मदिन के अवसर पर नगर के ब्लाक परिसर में आयोजित किसान कल्याण सम्मेलन कार्यक्रम मेें महिला एवं बाल कल्याण मंत्री स्वाती सिंह के आगमन पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में उन्होंने लोगों को केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से रूबरू करवाने के साथ ही महिलाओं में साड़ी वितरित किया। इसके पूर्व विधयक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने उन्हें गौतम बुद्ध की मूर्ति स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया। कार्यक्रम की शुरूआत सांसद और जिले के सभी विधायकों ने माला पहनाकर किया। जिसके बाद मंत्री स्वाती सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश में 70 साल बाद पहली ऐसी सरकार है जो किसानों के हित की बात सोचती है। किसानों के साथ ही उनके परिवार की बहू-बेटियों के साथ ही अन्य सदस्यों का कल्याण करना सरकार चाह रही है। प्रदेश में 21 साल बाद भाजपा की सरकार बनी है। इस दौरान गैर भाजपाई सरकारों द्वारा किए गए भ्रष्टाचार रूपी कचरे को साफ करने में थोड़ा वक्त लगेगा। मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश उत्तम प्रदेश बनेगा। प्रदेश की भाजपा सरकार ने किसी के ऊपर कोई टैक्स लागू किए बिना ही किसानों का 36 हजार करोड़ रूपया माफ करने का ऐतिहासिक काम किया है। प्रधानमन्त्री नरेन्द्रमोदी ने उज्जवला योजना चलाकर देश की गरीब महिलाओं को चूल्हें के हानिकारक धुंए से बचाने के लिए मुफ्त में रसोई गैस व चूल्हा दिया है। इसके अलावा किसानों के लिए फसल और किसान बीमा योजना के अलावा किसान ऋण मोचन योजना लागू कर किसानों के चेहरों पर मुस्कान लाने का काम किया है। केन्द्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के कारण ही किसानों के आत्महत्या करने का सिलसिला थमा है। वरना केन्द्र की पूर्ववर्ती कांग्रेस और प्रदेश की सपा व बसपा सरकार में किसानों द्वारा आत्महत्या करने की आएदिन घटनाएं सुनाई देती थीं।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बेटियों को बढ़ावा देने के लिए बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ योजना के साथ ही बेटियों का गर्भ में मारने की कुरीति पर अकुंश लगाने के लिए मुखबिर योजना का संचालन किया है। अपने सम्बोधन के अंत में स्वाती सिंह ने प्रधानमन्त्री नरेन्द्रमोदी के जन्मदिन पर बधाई देते हुए लोगों से दोनों हाथ उठाकर ताली बजाकर जन्मदिन की बधाई देने की अपील की, जिससे पूरा पंडाल तालियों की आवाज से गूंज उठा। सम्मेलन को किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजीत चौबे, सांसद जगदम्बिका पाल, विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह, इटवा के विधायक डा. सतीष द्विवेदी, शोहरतगढ़ के विधायक चौधरी अमर सिंह, कपिलवस्तु के श्यामधनी राही, जिलाध्यक्ष रामकुमार कुंवर, पूर्व मंत्री राजू श्रीवास्तव, पूर्व जिलाध्यक्ष नरेन्द्रमणि त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन अग्रहरि व रामप्रकाश गौतम आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन महामन्त्री दिलीप चतुर्वेदी ने किया। कार्यक्रम के पूर्व मन्त्री स्वाती सिंह ने बेंवा सीएचसी में मरीजों को फल वितरित करने के साथ ही परिसर में झाडू लगाकर स्वच्छता अभियान के तहत लोगों से साफ सफाई की अपील की। वहीं कार्यक्रम के अंत में 500 महिलाओं को साड़ी बांटने के साथ ही 1000 पौधरोपण किया गया। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि राजेष द्विवेदी, राजूपाल, ईओ षिवकुमार, डा. राजेष गौतम, उमेष पांडेय, श्यामसुन्दर अग्रहरि, लवकुष ओझा, साधना चौधरी, राहुल सिंह, केषव सिंह, रमेष पांडेय, संतोष सैनी, मयंक शुक्ला, अजय सिंह, अजय पांडेय, गौरव मिश्रा, अभयराम पांडेय, नरेन्द्र श्रीवास्तव, श्याम पाठक, नितिन त्रिपाठी, नरेन्द्र श्रीवास्तव, अषोक अग्रहरि, शमीम अहमद, कसीम रिजवी आदि मौजूद रहे।