अन्तर्राष्ट्रीय
समुद्री विमान अभ्यास लगातार जारी रहेगा : चीन
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/07/china-army.jpg)
शंघाई: चीन के युद्धक विमान के हाल के दिनों में जापान और ताईवान की सीमा के समीप उड़ान भरने के रिपोर्ट के बीच चीनी वायुसेना ने कहा है कि चाहे जो भी हस्तक्षेप हो सेना लगातार समुद्र में अभ्यास करती रहेगी। चीन की सरकारी टेलीविजन ने वायुसेना के प्रवक्ता शेन ङ्क्षजके के हवाले से बताया वायु सेना की ओर से समुद्री प्रशिक्षण सामान्य, प्रणालीगत और व्यावहारिक है। उन्होंने कहा, हमें अपने अभियान में विभिन्न प्रकार के हस्तक्षेप और व्यवधानों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन हम इससे निपट लेंगे जैसे हम पहले निपटते आये हैं। किसी के आरोपों से हमें कोई फर्क नहीं पड़ता और हमने जो उड़ाने भरी थी वह कानूनी और उचित थी।