अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़ब्रेकिंग

समुद्री संघर्ष के चलते पुतिन के साथ बैठक रद्द कर सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह रूस और यूक्रेन के बीच जारी समुद्री संघर्ष के चलते अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के साथ बहुप्रतीक्षित बैठक रद्द कर सकते हैं। दोनों नेताओं के बीच अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में इस सप्ताह के अंत में जी-20 सम्मेलन से इतर मुलाकात तय थी। लेकिन अब इसपर संकट के बादल मंडरा गए हैं।

समुद्री संघर्ष के चलते पुतिन के साथ बैठक रद्द कर सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप

ट्रंप ने कहा, वह रूस द्वारा यूक्रेन के तीन जहाजों को जब्त करने से संबंधित घटना पर अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम की ओर से जारी होने वाली रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। यह रिपोर्ट पुतिन के साथ बैठक को निर्धारित करने में अहम भूमिका निभाएगी।

उन्होंने आगे कहा, हो सकता है पुतिन के साथ मेरी बैठक नहीं हो। क्योंकि मुझे इस तरह का आक्रामक रवैया पसंद नहीं है। मैं इस प्रकार की आक्रामकता नहीं चाहता। बता दें कि यूक्रेन की नौसेना ने रविवार को कहा था कि रूसी नौसेना ने गोलीबारी की और कर्च स्ट्रेट में उनके तीन जहाजों को जब्त कर लिया।

हमें बैठक की उम्मीद : क्रेमलिन

रूस ने कहा कि उसे पुतिन और ट्रंप के बीच बैठक होने की अब भी उम्मीद है। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने बुधवार को कहा, हमें बैठक की उम्मीद है और रूस को ‘हमारे अमेरिकी समकक्षों की ओर से कोई अन्य सूचना’ नहीं मिली है।

Related Articles

Back to top button