समुद्र के बीच शिवाजी के स्मारक की आधारशिला रखेंगे प्रधानमंत्री
मुंबई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल नवंबर महीने में अरब सागर में मराठा शासक छत्रपति शिवाजी के स्मारक की आधारशिला रखेंगे। इस परियोजना का निर्माण करने वाले के बारे में इस महीने अंतिम निर्णय हो सकता है। छत्रपति शिवाजी महाराज स्मारक समिति के प्रमुख विनायक मेटे ने बताया कि यह समारोह 19 फरवरी को शिव जयंती के मौके पर होने वाला था लेकिन प्रधानमंत्री के पास समय नहीं होने से इसे स्थगित कर दिया गया था। आधारिशला रखे जाने का समारोह नवंबर में होगा, हालांकि आखिरी तिथि के बारे में फैसला अभी नहीं हुआ है। यह समिति महाराष्ट्र सरकार की इस 1,900 करोड़ की परियोजना को देख रही है। इस परियोजना के तहत शिवाजी की एक भव्य प्रतिमा तथा स्मारक का निर्माण किया जाना है। यह मुंबई तट के निकट अरब सागर में होगा। इस स्मारक के लिए केंद्र से सभी जरूरी मंजूरी मिल चुकी है। इससे पूर्व की कांग्रेस-राकांपा सरकार ने 2004 के विधानसभा चुनाव में इस स्मारक के निर्माण का वायदा किया था और फिर उन्होंने 2009 में भी यह वायदा किया था।