अद्धयात्म

समुद्र मंथन से आई है ये दिव्य चीज़ जहाँ रखो माँ लक्ष्मी को होना पड़ता है वहा

दोस्तों आज हम जिस चीज़ के बारे में आपको बताने जा रहे है वह कोई मामूली चीज़ नहीं बल्कि साक्षात् माता लक्ष्मी का ही स्वरूप माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के साथ ही साथ वास्तु शाश्त्र यहां तक की यंत्र शास्त्र में भी यह बात गई है की जिस किसी जगह भी यह चीज़ स्थापित होती है वहां लक्ष्मी माता को आना ही पड़ता है.

दोस्तों आपने देखा होगा की हम साल भर खूब मेहनत कर कमाते है परन्तु घर के खर्चे इतने हो जाते है की पैसे किस चीज़ में चले गए पता ही नहीं चलता. आपने देखा होगा कि हम साल भर खूब मेहनत करके कमाते हैं फिर भी घर के खर्चे इतने बढ़ जाते हैं कि पता ही नहीं चलता की कहाँ पैसे खर्च हो गये. हम में से कई लोगों के साथ तो ऐसा होता है कि हमारे लाख कोशिश के बाद कभी भी हमें वो चीज़ नहीं मिलती जिसकी हम चाह रखते हैं.

हम हमेशा कमाते रहते हैं लेकिन वो सब पी घर के किसी न किसी काम में खर्च हो जाते हैं और हमें अपनी सोची हुई चीज़ नहीं मिल पाती. दोस्तों इसकी वजह ये है कि आपकी किसी भूल के कारण माता लक्ष्मी का नाराज हो गई है. जिस कारण आपके घर में धन टिक नहीं पाता. लेकिन दोस्तों जिस चीज़ के बारे एन आज हम आपको बताने जा रहे हैं वो आपको कुछ ही दिनों में धनवान बना सकती है.

दरअसल दोस्तों हम बात कर रहे हैं माता लक्ष्मी के दिव्य चरण के बारे में जिन्हें हमारे पंडितों द्वारा देव मन्त्रों से अभिमंत्रित किया गया है. ये दिव्य चरण अपने आप में ही ब्रहमांडीय शक्ति लिए होते हैं जो आपके घर में भी सकारात्मक ऊर्जा लेकर आते हैं.

अधिक जानकारी के लिए देखें नीचे दी गई वीडियो. अगर किसी वजह से वीडियो न चले तो वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें !

 

Related Articles

Back to top button