सम्मन के चलते मोदी के आसपास सुरक्षा का कड़ा घेरा

न्यूयॉर्क। भारत ने स्पष्ट कर दिया कि पांच दिन की अमेरिका यात्रा पर यहां पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इर्द गिर्द सुरक्षा का कड़ा घेरा है और इस बात का सवाल ही नहीं उठता कि कोई उन्हें सम्मन दे सके तथा मामले में कार्रवाई जारी है। अमेरिका की एक संघीय अदालत द्वारा मोदी के खिलाफ गुजरात में 2002 के सांप्रदायिक दंगों में कथित भूमिका के लिए सम्मन जारी किए जाने के एक दिन बाद भारत की यह कड़ी प्रतिक्रिया आई है। व्हाइट हाउस ने हालांकि इस मुद्दे को कमतर करते हुए इसे ज्यादा तवज्जो नहीं दी है। इसके प्रेस सचिव जोश एर्नेस्ट ने कहा कि इसका (कानूनी वाद) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अत्यंत महत्वपूर्ण यात्रा पर कोई असर नहीं पड़ने जा रहा। उन्होंने यह भी कहा कि सरकारों के वर्तमान प्रमुखों को अमेरिका में रहने के दौरान निजी संरक्षा प्राप्त है जिसका मतलब है कि कानूनी वाद शुरू करने के लिए उन्हें निजी तौर पर कोई भी दस्तावेज सौंपा या दिया नहीं जा सकता है। एजेंसी