करिअर
सरकारी नौकरी करने की है इच्छा तो लोक सेवा आयोग में हो रही हैं भर्तियां
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/12/LOK_SHEVA_AYOG_1526953630.jpg)
आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग में अनेक पदों पर भर्तियां है रही हैं। आपको बता दें कि ये भर्तियां बागवानी अधिकारी के कुल 39 पदों पर ये भर्तियां हो रही हैं। पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित की गई है। नौकरी से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अगली स्लाइड देखें।
पदों का विवरण-
पदों का नाम पदों की संख्या वेतन
बागवानी अधिकारी 39 35120 – 87130 / –
पदों का नाम पदों की संख्या वेतन
बागवानी अधिकारी 39 35120 – 87130 / –
आवेदन शुल्क-
आवेदन प्रसंस्करण शुल्क (सभी उम्मीदवार) 250 / –
परीक्षा शुल्क (जनरल / ओबीसी ओनली) 120 / –
आवेदन प्रसंस्करण शुल्क (सभी उम्मीदवार) 250 / –
परीक्षा शुल्क (जनरल / ओबीसी ओनली) 120 / –
कैसे करें आवेदन शुल्क का भुगतान-
नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
महत्वपूर्ण तिथियां-
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 03 जनवरी 2019
शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि – 02 जनवरी 2019
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 03 जनवरी 2019
शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि – 02 जनवरी 2019
ऐसे करें आवेदन-
इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट https://psc.ap.gov.in के माध्यम से 13.12.2018 से 03.01.2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट https://psc.ap.gov.in के माध्यम से 13.12.2018 से 03.01.2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Advt। नंबर: 12/2018
नौकरी करने का स्थान: आंध्र प्रदेश
चयन प्रक्रिया: चयन स्क्रीनिंग टेस्ट और ऑनलाइन मुख्य परीक्षा पर आधारित होगा।