ज्ञान भंडार
सरकारी नौकरी का सपना देखने वालों को मिल सकती है बड़ी खुशखबरी!
सरकारी नौकरी का सपना देखने वालों को एक बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। सरकारी नौकरी के लिए निर्धारित आयु सीमा बढ़ाने के लिए यूटी प्रशासन गृह मंत्रालय (एमएचए) को प्रस्ताव भेजेगा। उसमें आयु सीमा को 25 साल से बढ़ाकर केंद्र सरकार की नौकरियों केबराबर करने या फिर पंजाब के बराबर करने की अनुमति मांगी जाएगी।
वर्तमान में चंडीगढ़ में नौकरियों में आयु सीमा पंजाब, हरियाणा और केंद्र सरकार के मुकाबले कम है। इसे बढ़ाने की लगातार मांग उठती रही है। चंडीगढ़ प्रशासन कई मामलों में पंजाब के नियमों को मानता है तो कई में केंद्र सरकार के नियमों का पालन करता है। लेकिन भर्ती में आयु सीमा इन दोनों से कम है। केंद्र सरकार की सभी नौकरियों के लिए आयु सीमा 28 वर्ष है। वहीं पंजाब में आयु सीमा 37 वर्ष है। हरियाणा में आयु सीमा 42 वर्ष है।