बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) में युवाओं का नौकरी करने का सपना अब पूरा होगा। आईबीपीएस ने चार हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों पर अगर उम्मीदवार आवेदन करने से चूक गए हैं, तो उन्हें बता दें कि आज आईबीपीएस में प्रोबेशनरी ऑफिसर और मैनेजमेंट ट्रेनी के कुल 4336 रिक्त पदों के लिए आवेदन का आखिरी मौका है। इसलिए इच्छुक उम्मीदवार जिन्होंने अब तक आवेदन नहीं किया है, वे इनके लिए आज ही आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लें। इस नौकरी से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अलगी स्लाइड देखें। आगे दी गई लिंक से आप आसानी से आवेदन भी कर सकते हैं।
पदों का विवरण :
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया |
644 पद |
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स |
122 पद |
यूको बैंक |
500 पद |
बैंक ऑफ महाराष्ट्र |
143 पद |
केनरा बैंक |
203 पद |
इलाहबाद बैंक |
500 पद |
बैंक ऑफ इंडिया |
899 पद |
कॉर्पोरेशन बैंक |
62 पद |
इंडियन बैंक |
201 पद |
शैक्षिक योग्यता :
उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता इन पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से स्नातक डिग्री प्राप्त होना आवश्यक है।
IBPS परीक्षा पैटर्न :
प्रारंभिक परीक्षा में 100 अंकों का पेपर होता है।
जिसमें इंग्लिश, क्वांटिटेटिव एबिलिटी, रीजनिंग एबिलिटी के विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं।
इंग्लिश में 30 अंकों के प्रश्न, क्वांटिटेटिव एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी सबजेक्ट में 35 अंकों के प्रश्नों को शामिल किया जाता है।
प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाता है।
चयन प्रक्रिया :
इन पदों के लिए उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया तीन चरणों में आयोजित होगी, जिसमें ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार शामिल होंगे।
ऐसे करें आवेदन :
इच्छुक उम्मीदवार IBPS की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों के आवेदन निर्धारित समय तक ही मान्य होंगे।
नोट : बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) द्वारा जारी इस विज्ञप्ति के तहत विभिन्न सरकारी बैंकों में पीओ के पदों पर नियुक्तियां होने जा रही हैं। जिनमें निम्न बैंक शामिल हैं-
- बैंक ऑफ इंडिया
- इंडियन बैंक
- यूको बैंक
- केनरा बैंक
- इलाहबाद बैंक
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र
- कॉर्पोरेशन बैंक
- ऑरियटल बैंक ऑफ कॉमर्स
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
- आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें।
आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।