ज्ञान भंडार

सरकारी बैंक में नौकरी के अवसर , 27 हजार रुपए तक सैलरी

jobs_1457246292नैनीताल बैंक लिमिटेड ने मैनेजमेंट ट्रेनी के 100 पदों पर विज्ञप्ति जारी की है। विज्ञापित रिक्तियों पर आर्ट्स/ साइंस/कॉमर्स/ एग्रीकल्चर/ बीटेक/ एमसीए/ बीसीए/ एमबीए ‌डिग्रीधारी, जिन्हें हिंदी व अंग्रेजी के ज्ञान के साथ-साथ कंप्यूटर की जानकारी है, ऐसे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

इन रिक्तियों पर 21 से 27 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन के पात्र होंगे। यानि अभ्यर्थियों का जन्म 01 अप्रैल,1989 से पहले एवं 31 मार्च, 1995 के बाद नहीं होना चाहिए। निर्धारित नियमों के अनुसार एससी/ एसटी वर्ग को अधिकतम 05 वर्ष की छूट दिए जाने का प्रावधान है।

ध्यार रहे, एससी/ एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों का जन्म 01 अप्रैल, 1984 से पहले का नहीं होना चाहिए। आयु की गणना 31 मार्च, 2016 के आधार पर की जाएगी। इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को स्टाइपेंड के तहत प्रथम वर्ष में 22,000 रुपये एवं ‌द्व‌ितीय वर्ष में 27,000 रुपये प्रतिमाह दिए जाने का प्रावधान है।

 

लिखित परीक्षा और साक्षात्कार से होगा चयन

स्वीकार किए जाएंगे केवल ऑनलाइन आवेदन

 
विज्ञापित पदों पर आवेदन ऑनलाइन स्वीकृत किए जाएंगे। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट से “रिक्रूटमेंट फॉर मैनेजमेंट ट्रेनीज” पर जाएं एवं दिए गए निर्देशों के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें।

इन पदों पर अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क के तहत 1,000 रुपये जमा करने होंगे। परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 मई, 2016 ऑनलाइन आवेदन के प्रिंटआउट को भेजने की अंतिम तिथि 24 मई, 2016 एवं ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल, 2016 से 10 मई, 2016 है।

इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा एवं व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए www.nainitalbank.co.in पर लॉगऑन करें।

 

Related Articles

Back to top button