ज्ञान भंडार
सरकारी राशि के गबन के मामले में कर्मचारी बर्खास्त
रायपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार ने सरकारी राशि के गबन और बिना बताए ड्यूटी से अनुपस्थित रहने के कारण ग्रामोद्योग विभाग के एक क्लर्क को बर्खास्त कर दिया है.
जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार के ग्रामोद्योग संचालनालय (रेशम प्रभाग) के क्लर्क रंजित एक्का को तत्काल प्रभाव से उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया है.
रंजित एक्का पर जशपुर जिले में स्थित सहायक संचालक रेशम के कार्यालय में कार्य के दौरान सरकारी देनदारों के सात लाख 77 हजार 892 रुपए बैंक से निकालने के बाद संबंधित लोगों को उसका भुगतान नहीं किए जाने का आरोप है.
वहीं रंजित एक्का के खिलाफ नौ अप्रैल 2013 से अपनी ड्यूटी से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने का भी आरोप है. विभाग ने सरकारी राशि निकालने के बाद उसका वितरण नहीं किए जाने को गबन माना है.