
उत्तर प्रदेशलखनऊ
सरकारी स्कूलों में मंडे होगा अब फ्रूट डे, कटे फल देने पर रहेगी मनाही

4 रुपये बच्चा आएगी लागत, 200 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित
-बीएसए प्रवीण मणि त्रिपाठी ने बताया कि इस फैसले का पालन जुलाई से स्कूलों के खुलते ही शुरू हो जायेगा।
-जुलाई में पहला सोमवार 4 जुलाई हो पड़ रहा है, इसलिए यह व्यवस्था उसी दिन से लागू होगी।
-इसके लिए हर स्कूल को बजट मुहैया कराया जायेगा।
-फलों में केला, अमरूद, सेब जैसे फलों को देने का प्रावधान है।
-शासनादेश में साफ लिखा है कि कटे फलों का वितरण स्कूलों में किसी भी हाल में नहीं किया जायेगा।
-इसलिए तरबूज, खरबूजा जैसे फलों को काटकर वितरित करने पर पाबंदी रहेगी।
-जिस स्कूल में कटे या सड़े गले फलों के वितरण की बात सामने आएगी, उस स्कूल की प्रबंध समिति और प्रधानाचार्य पर कार्यवाही की जाएगी।
-बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन ने बताया कि हर बच्चे पर अनुमानित लागत 4 रुपये आ रही है।
-इसके लिए शासन स्तर पर पहले फेज में 200 करोड़ का प्रस्ताव जारी किया गया है।
-आवश्यकता पड़ने पर इसे बढ़ाया जाएगा।