सरकार उठा सकती है ये बड़ा कदम, टैक्स में मिलेगी छूट…
भारत की अर्थव्यवस्था की वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार कई कदम उठाती आई है। अब सरकार इस दिशा में कॉर्पोरेट सेक्टर को बड़ी राहत देने पर विचार कर रही है। माना जा रहा है कि एक सरकारी पैनल ने सरकार से कॉर्पोरेट टैक्स को सभी कंपनियों के लिए 30 फीसदी से घटाकर 25 फीसदी तक करने की सिफारिश की है। बता दें कि बजट के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने 400 करोड़ से ज्यादा के टर्नओवर वाली कंपनियों को राहत देने की बात कही थी।
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के सदस्य अखिलेश रंजन की अध्यक्षता वाले पैनल ने हाल में ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को इस संबंध में रिपोर्ट भी सौंपी थी। इस रिपोर्ट को अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है और इस संबंध में पूछे जाने पर वित्त मंत्रालय के प्रवक्ता ने कोई भी जानकारी देने से इनकार किया है।
भारत में कॉर्पोरेट टैक्स की दर सबसे अधिक
भारत उन देशों में से हैं, जहां कॉर्पोरेट टैक्स की दर दुनिया में सबसे ज्यादा है। भारत में इस समय घरेलू कंपनियों को 30 फीसदी और विदेशी कंपनियों को 40 फीसदी कॉरपोरेट टैक्स देना पड़ता है।