नई दिल्ली : देशभर में 500, 1000 के नोट बैन होने के बाद बैंकों में जमा करने की मियाद बढ़ा दी गई।
सरकार ने जनता को 72 घंटे का और वक्त दिया है। पुराने 500 और 1000 के नोट अगले 72 घंटे पेट्रोल पंप, अस्पताल और एयरपोर्ट पर लिए जाएंगे। सरकार के इस फैसले से जनता को कुछ राहत मिलेगी। वहीं सरकार ने टोल टैक्स को 14 नवंबर तक फ्री कर दिया है।
नोट बैन से पूरे देश में अफरा-तफरी का माहौल है। सुबह से लेकर शाम तक लोग एटीएम और बैंकों के चक्कर काट रहे हैं। इस खबर के बाद जनता को कुछ राहत मिलेगी।