सरकार की कोशिश सभी क्षेत्रों में दिखे विकास : अखिलेश
लखनऊ (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा कि सरकार की कोशिश है कि प्रदेश के सभी क्षेत्रों में विकास दिखाई दे इसीलिए विकास के लिए सरकार द्वारा गंभीरता से काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार देश की पहली राज्य सरकार है जो वित्तवर्ष शुरू होने से पहले महत्वपूर्ण विकास कार्यों का विभागवार एजेंडा निर्धारित कर इसे लागू करने का काम कर रही है। मुख्यमंत्री सोमवार को अपने सरकारी आवास पर उत्तर प्रदेश के विकास का एजेंडा 2०13-14 को लेकर आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने लोक निर्माण ऊर्जा अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास और चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा किए जा रहे महत्वपूर्ण विकास कार्यों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा सरकार ने चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में काफी काम किया है जिसके नतीजे दिखने लगे हैं। चिकित्सकों की कमी को दूर करने और लोगों को अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए किए सरकार प्रयासरत है। अपने अल्प कार्यकाल में सपा सरकार ने एमबीबीएस की 5०० सीटों की बढ़ोतरी कराई और नए मेडिकल कलेजों का संचालन शुरू किया। यादव ने कहा कि राज्य में अच्छी सड़कों एवं पुलों का जाल बिछाया जा रहा है। अभी तक ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों के रखरखाव की व्यवस्था नहीं थी। राज्य सरकार ने लगभग दो लाख किलोमीटर ग्रामीण सड़कों के अनुरक्षण के लिए ग्राम संपर्क मार्ग अनुरक्षण नीति बनाकर लागू करने का फैसला लिया है। यादव ने कहा कि बिजली व्यवस्था में व्यापक सुधार के लिए निरंतर काम किया जा रहा है। लाइनलॉस को कम करने के साथ-साथ तहसील स्तर पर फीडर परिवर्तन का कार्य प्रगति पर है। मुख्यमंत्री ने जोर देते हुए कहा कि जब तक उत्तर प्रदेश का विकास नहीं होगा तब तक देश का विकास नहीं होगा। इसीलिए राज्य सरकार कृषि के साथ-साथ औद्योगीकरण पर भी खास ध्यान दे रही है।