अमृतसर। केंद्रीय हैल्थ व वेल्फेयर मंत्री और भाजपा पार्लियामेंट बोर्ड के सेक्रेटरी जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार ने वह कर दिखाया है जो कांग्रेस कई सालों में नहीं कर सकी। देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने सन 1971 में बैंकों के दरवाजे यह कहकर खोले थे कि बैंकों के साथ गरीब वर्ग के लोग जुड़ेंगे। वर्ष 2014 तक बैंकों के सवा तीन करोड़ लोग जुड़े थे। लेकिन सरकार संभालने के बाद मोदी सरकार ने हर वर्ग के लोगों को बैंक के साथ जोड़ दिया। आज 14 करोड़ के लगभग खाते खोले जा चुके है।
नड्डा रविवार को खन्ना स्मारक में कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियों का जमकर गुणगान किया। उन्होंने कहा कि भारत को डिजिटल इंडिया बनाया जाएगा, जिसके बाद भ्रष्टाचार पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। भारत विकास की राह पर चल रहा है। अमृतसर की बात की जाए तो यहां आईआईएम स्थापित किया गया। शहर को हेरिटेज सिटी में शामिल किया गया। इतना ही नहीं शहर को स्मार्ट सिटी में भी शामिल किया गया है। यह शहर के लिए उपलब्धियां कुछ कम नहीं है।
‘उम्मीद’ ने प्रोजेक्ट शुरू करने की मांग की
उम्मीद नेटवर्क पीपल पॉजीटिव सोसायटी के सदस्य केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से मिलने के लिए खन्ना स्मारक पहुंचे। संस्था के तरसेम सिंह ने बताया कि आईसीटीसी सेंटर में काम कर रहे 300 आईसीटीसी आउटरीच वर्कर है, जो अलग-अलग स्टेटों में काम कर रहे है, जो पॉजीटिव प्रेग्नेंट महिला और उसके होने वाले बच्चे को बचाने का काम कर रहे है। हैल्थ डिपार्टमेंट और नेशनल एड्स कंट्रोल सोसायटी ने प्रोजेक्ट को 30 नवंबर से खत्म करने का आदेश दिया है। इस प्रोजेक्ट में काम कर रहे 80 प्रतिशत लोग पॉजीटिव है और 20 प्रतिशत पॉजीटिव रिलेटेड है। उन्होंने केंद्र से प्रोजेक्ट को रिन्यू करने की मांग की।
उम्मीद नेटवर्क पीपल पॉजीटिव सोसायटी के सदस्य केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से मिलने के लिए खन्ना स्मारक पहुंचे। संस्था के तरसेम सिंह ने बताया कि आईसीटीसी सेंटर में काम कर रहे 300 आईसीटीसी आउटरीच वर्कर है, जो अलग-अलग स्टेटों में काम कर रहे है, जो पॉजीटिव प्रेग्नेंट महिला और उसके होने वाले बच्चे को बचाने का काम कर रहे है। हैल्थ डिपार्टमेंट और नेशनल एड्स कंट्रोल सोसायटी ने प्रोजेक्ट को 30 नवंबर से खत्म करने का आदेश दिया है। इस प्रोजेक्ट में काम कर रहे 80 प्रतिशत लोग पॉजीटिव है और 20 प्रतिशत पॉजीटिव रिलेटेड है। उन्होंने केंद्र से प्रोजेक्ट को रिन्यू करने की मांग की।