सरकार गठन पर PDP-BJP को 24 घंटे का अल्टीमेटम
इसके लिए दोनों पार्टियों को राज्यपाल ने मंगलवार तक का समय दिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों पार्टियों के वरिष्ठ नेता जल्द ही राज्यपाल से मुलाकात कर सकते हैं।
वहीं इस बीच आज पीडीपी श्रीनगर में पीडीपी विधायक दल की बैठक हुई। बैठक में पार्टी के सभी 27 विधायक मौजूद रहे और सरकार गठन पर चर्चा की गई।
मुफ्ती मोहम्मद सईद के जनाजे में आए लोगों की तादाद से पीडीपी को लगा कि जमीनी स्तर पर सब कुछ सही नहीं है। मुफ्ती जैसे कद्दावर नेता को खोने के बाद पार्टी को खड़ा रखना इतना आसान भी नहीं है। इसलिए पार्टी के भविष्य को लेकर हर फैसला सोच समझकर लेना होगा।
सूत्रों के मुताबिक रविवार की बैठक में कई लोगों की आवाजों में रोष दिखा और गठबंधन को लेकर फिर से सोचने की बातें भी उठीं। पीडीपी में अनुच्छेद 370, 35ए, बिजली परियोजनाओं को वापस दिलाना और रियासत के झंडे का सम्मान जैसे कई मुद्दों को लेकर शंका है।