अन्तर्राष्ट्रीय
सरकार देगी फ्री वाई-फाई यहां की ट्रेनों में
उरुमकी। उत्तर-पश्चिमी चीन के शिंजियांग उयगुर में रेलवे ब्यूरो द्वारा संचालित ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को मुफ्त वायरलेस नेटवर्क सेवा इस बार के वसंतोत्सव तक मिलने लगेगी। भीड़ से परेशान और लंबी यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यह सुविधा काफी मनोरंजक होगी।
चीन के शिंजियांग उयगुर में रेलवे देगा फ्री वाई-फाई सेवा
उरुमकी रेलवे प्रशासन ने मंगलवार को बताया कि शिंजियांग नॉन-हाई-स्पीड, वातानुकूलित लाइन से ट्रेन में सवार हुए यात्रियों के साथ शिंजियांग से सवार हुए यात्री भी फिल्में, समाचार, ऑनलाइन गेम्स के लिए वेब सर्फ कर सकते हैं।
शिंजियांग में रेलवे प्रशासन द्वारा संचालित अधिकांश मार्गो पर यात्री अक्सर लंबी और थकाऊ यात्रा से ऊब जाते हैं। ऐसे में उनके अनुभव को बेहतरीन बनाने के लिए एक पहल के रूप में वाई-फाई सुविधा दी जाएगी।