व्यापार

सरकार ने स्मॉल सेविंग्‍स पर इंटरेस्‍ट रेट घटाया, PPF पर अब मिलेगा 7.9% ब्‍याज…

नई दिल्‍ली: केंद्र सरकार ने सभी स्मॉल सेविंग्‍स डिपॉजिट्स पर ब्‍याज दरों में 0.10% की कटौती की है। शनिवार से शुरू हो रहे फाइनेंशियल ईयर 2017-18 के पहले क्वार्टर यानी.सरकार ने स्मॉल सेविंग्‍स पर इंटरेस्‍ट रेट घटाया, PPF पर अब मिलेगा 7.9% ब्‍याज...

– फाइनेंस मिनिस्‍ट्री की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, सेविंग्‍स डिपॉजिट्स पर सालाना 4% का ब्‍याज मिलता रहेगा।

– पीपीएफ स्‍कीम पर अब 7.9 फीसदी ब्‍याज मिलेगा और इतना ही ब्‍याज 5 साल के नेशनल सेविंग्‍स सर्टिफिकेट्स (एनएससी) पर मिलेगा। इन दोनों स्‍कीम्‍स पर पहले 8.0 फीसदी ब्‍याज मिलता था।

– किसान विकास पत्र में इन्‍वेस्‍टमेंट करने वाले इन्‍वेस्‍टर्स को अब 7.7 की बजाय 7.6 फीसदी ब्‍याज मिलेगा और यह 112 महीने में मैच्‍योर होगा।
– गर्ल चाइल्‍ड सेविंग्‍स के लिए खोले जाने वाले सुकन्‍या समृद्धि अकाउंट स्‍कीम में एक अप्रैल से 8.4 फीसदी ब्‍याज मिलेगा। पहले इस पर 8.5 फीसदी का ब्‍याज मिलता था।
– इसी तरह, 5 साल की सीनियर सिटीजंस सेविंग्‍स स्‍कीम्‍स पर ब्‍याज घटकर 8.4 फीसदी हो गया। वहीं, 1-5 पांच साल के टर्म डिपॉजिट पर ब्‍याज दरें कम होकर 6.9-7.6 फीसदी हो गई हैं।
– रेकरिंग डिपॉजिट (आरडी) में इन्‍वेस्‍टमेंट करने पर अब इन्‍वेस्‍टर्स को 7.2 फीसदी का ब्‍याज मिलेगा। पहले यह 7.3 फीसदी था।
 
1 अप्रैल से किस स्‍कीम पर कितना मिलेगा ब्‍याज-  
स्मॉलसेविंग्‍स स्‍कीम
संशोधित ब्‍याज दर (% में)
पहले ब्‍याज दर (% में )
पीपीएफ
7.9
8.0
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (5 साल)
7.9
8.0
किसान विकास पत्र (112 महीने की मैच्‍योरिटी)
7.6
7.7
सुकन्‍या समृद्धि अकाउंट
8.4
8.5
सीनियर सिटीजन सेविंग्‍स स्‍कीम (5 साल)
8.4
8.5
टर्म डिपॉजिट्स (1-5 साल)  
6.9-7.7
7.0-7.8
रेकरिंग डिपॉजिट (5 साल)
7.2
7.3
 
 
 
 

Related Articles

Back to top button