उत्तर प्रदेश
सरकार भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ करेगी सख्त कार्रवाई : शिवपाल
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
कुशीनगर: सपा के कद्दावर मंत्री शिवपाल यादव ने शुक्रवार को कुशीनगर में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे। शिवपाल यादव ने इस कार्यक्रम में बने सूर्य मंदिर का दर्शन करने के बाद वहां उपस्थित लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सख्त नशीहत देते हुए कहा कि जनता के काम में किसी तरह की घूसखोरी न करें।शिवपाल ने कहा कि हमें सूचना मिली है कि अधिकारियों द्वारा लोगों का सर्टिफिकेट बनाने में घूस लिया जा रहा है। उन्होंने भ्रष्ट अफसरों को चेतावनी देते हुए कहा कि गलत काम करने वालों के खिलाफ सरकार सीधी कार्रवाई करेगी। लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि सपा को जिताने वाले गांवों में प्रथमिकता से विकास कार्य किया जाएगा।