सीएम ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए बाल ट्रेन का किया उद्घाटन
कानपुर। पिछले तीन महीने से उद्घाटन के इंतजार में कानपुर चिड़ियाघर की बाल ट्रेन मंगलवार को सरपट दौड़ी। यूपी सीएम अखिलेश यादव ने लखनऊ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बाल ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। कानपुर के चिड़ियाघर में खड़ी बाल ट्रेन को दुल्हन की तरह सजाया गया था। मंगलवार को चिड़ियाघर आने वाले बच्चों का प्रवेश भी निःशुल्क था। इस दौरान कई स्कूलों के बच्चों को भी बुलाया गया था। करीब साढ़े बारह बजे लखनऊ से सीएम अखिलेश के बटन दबाते ही बाल ट्रेन को शुरू करने का एलान किया गया। इस दौरान लोगों ने जय समाजवाद और मुख्यमंत्री जिंदाबाद का नारे भी लगाए। ट्रेन में बैठी बारह वर्षीय सोनम ने कहा कि अब चिड़ियाघर में आने पर खूब मजा आएगा। उसने कहा कि चिड़ियाघर घूमने के लिए अब ज्यादा नहीं चलना पड़ेगा। उधर, कक्षा पांच में पढ़ने वाले मोहित ने कहा कि चिड़ियाघर के अंदर ट्रेन में घूमने का मजा ही कुछ और है। इससे सारे जानवर देखे जा सकते हैं।